अलवर जिला की हरसौरा थाना पुलिस ने ठेका लूट के एक मामले में एक और तीसरे अरोपित को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस इसी मामले में लीलू गुर्जर गैंग के एक गुर्गे को और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है।
हरसौरा थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि हाल ही सात सितम्बर को लेखराम पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी मुगलपुरा थाना हरसौरा ने मामला दर्ज कराया था कि बाबरिया में उसका शराब का ठेका है। सुबह करीब तीन बजे एक गाडी तेजी से आई और चालक ने ठेके के शटर में जोरदार टक्कर मारी। जिससे ठेके का शटर और जाली आदि टूट गए। गाडी में से उतर कर सुभाष और इंद्र दोनों ठेके के पास गाडी लगाकर ठेके के ऊपर चढ़ गए और वहां सो रहे विजय और संतोष के साथ मारपीट की। आरोपितों के साथ दो अन्य बदमाश खेताराम और सतीश गुर्जर भी थे।
रिपोर्ट में लेखराम ने बताया कि मारपीट के बाद अरोपित विजय के आईडी आधार कार्ड तथा गल्ले में रखे 500 रुपए भी ले गए।
मामला दर्ज करने के बाद जब मामले की जांच शुरू की तो एक और बदमाश सुभाष (३०) पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी बबेड़ी थाना हरसौरा के बारे में पता चला। जिसे पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ कोटपुतली बानसूर और हरसौरा थानों में पांच मामले पहले से ही दर्ज हैं।
ऐसे किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि सुभाष शातिर किस्म का अपराधी है। वारदात के बाद वह बार बार अपने ठिकाने बदलता रहता था और अधिकांश समय बबेड़ी के जंगलों में ही बिताता। वहां भी वह पुलिस के डर से ठिकाने बदलता रहता। कई बार तो वह एक दिन में ही तीन चार बार ठिकाने बदलता। इसके अलावा उसने अपने आस पास भय का माहौल बना रखा था। इस कारण इसकी सूचना मिलना भी मुश्किल हो रहा था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष किसी काम से गूता शाहपुर की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गूता स्टैंड पर पहुंची। वहां पुलिस को देखने पर सुभाष गाड़ी भगाने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि बदमाश को सक्षम अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।बदमाश को दबोचने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित कांस्टेबल जलेसिंह, शेखर, कर्मवीर, अनिल, धनसिंह, कृष्णकुआर और जसवीर शामिल थे।
No comments:
Post a Comment