तीन पुलिसकर्मियों के निलम्बन व स्पोट्र्स कॉ प्लेक्स की मांग पर छात्र बैठे धरने पर
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्रों के कलक्टरी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया | जिससे एक बारगी कलक्टरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लाठीचार्ज के दौरान एबीवीपी के एक छात्र के चोट लगने की भी जानकारी मिली है। तत्पश्चात् एबीवीपी छात्र डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा व एबीवीपी के एमजीएसयू छात्रसंघ अध्यक्ष जयवीर गोदारा के नेतृत्व में कलक्टरी में धरने पर बैठ गए। जानकारी में रहे कि एक वर्ष पूर्व राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से कॉलेज में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की गयी थी। जिस पर लगातार छात्रों की ओर से कॉलेज प्रशासन व जिला प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन इसे अनदेखा किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर छात्रों को मजबूरन विरोध प्रदर्शन पर उतरना पड़ा। इससे पूर्व कॉलेज प्रशासन के इस ढुलमुल रवैय्ये से नाराज एबीवीपी के छात्र एबीवीपी के एमजीएसयू छात्रसंघ अध्यक्ष जयवीर गोदारा व डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा की अगुवाई में सोमवार को कलक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी छात्रों की पुलिस से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज होते ही एकबारगी पूरे कलैक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में नाराज छात्रों ने कचहरी परिसर से गुजरने वाले रास्तों पर जाम लगा दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की। डूंगर कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि कॉलेज में स्पोट्र्स काम्प्लेक्स की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन लाठीचार्ज की गई जिससे कई छात्र चोटिल हुए है। जिस पर छात्रों में बढ़ते आक्रोश के कारण कलक्टरी में धरना शुरू किया गया है। मांगीलाल ने बताया कि लाठीचार्ज में तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन व स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की मांग पर लिखित आश्वासन को लेकर यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मांगे नहीं माने जाने पर प्रदेश ार के छात्रों की ओर से लाठीचार्ज का पूरजोर विरोध किया। वहीं प्रदेश के शिक्षामंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया जाएगा
No comments:
Post a Comment