पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसकी जीत तय-जितेन्द्र सिंह
अलवर में कांग्रेस का जिला सम्मेलन
इसके अलावा अलवर में 6 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि ६ दिसम्बर को होटल सरूपविलास पैलेस में ही जिला स्तरीय सम्मेलन होगा। इसमें स्थानीय नेतृत्व सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। सोमवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सैनी, पूर्व सांसद डॉ कर्णसिंह यादव, पूर्व मंत्री दुर्रुमियां, पूर्व विधायक जुबेर खान सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे। इस अवसर पर 6 दिसम्बर के कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई और उसे अंतिम रूप दिया गया।
No comments:
Post a Comment