जैसे ही सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश कार छोडक़र भाग छूटे। पुलिस ने बदमाशों का आधा किलोमीटर तक पीछा भी किया लेकिन हमेशा की तरह बदमाश पुलिस के हाथों से निकल गए।
पुलिस के अनुसार चूरू निवासी भगवाना राम प्रजापत सूरतगढ़ गुजरात में फर्नीचर का व्यवसाय करता है। वह अपने रिश्तेदार के यहां एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 21 नवम्बर को चूरू आया था। शहर में शाम पांच बजे उतरते ही कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर उसका अपहरण कर लिया और एक दिन तक तो बदमाश उसे चूरू की गलियों में ही घुमाते रहे। इसी बीच बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों से फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग भी कर डाली। बदमाश अगले दिन व्यापारी को लेकर जयपुर आ गए।
जयुपर में रात करीब 10 बजे कालवाड़ रोड पर चाय पीने बदमाश एक होटल पर रुके तो व्यापारी ने पुलिस को सूचित कर खुद की जान बचा ली। पुलिस के अनुसार बदमाश ढाई लाख रुपए, डेढ़ लाख रुपए का चैक व हथियार लेकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का यह भी कहना है कि यह राशि अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से ही ली थी।
चूरू पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह चूरू पुलिस जयपुर पहुंची और व्यापारी को चूरू ले गई है। पीडि़त ने पुलिस को तीन अपहरणकर्ताओं के नाम बताए हैं और पुलिस उन्हीं नामों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment