हरसौरा थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि हाल ही सात सितम्बर को लेखराम पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी मुगलपुरा थाना हरसौरा ने मामला दर्ज कराया था कि बाबरिया में उसका शराब का ठेका है। सुबह करीब तीन बजे एक गाडी तेजी से आई और चालक ने ठेके के शटर में जोरदार टक्कर मारी जिससे ठेके का शटर और जाली आदि टूट गए। गाडी में से उतर कर सुभाष और इंद्र दोनों ठेके के पास गाडी लगाकर ठेके के ऊपर चढ गए और वहां सो रहे विजय और संतोष के साथ मारपीट की। आरोपितों के साथ दो अन्य बदमाश खेताराम और सतीश गुर्जर भी थे ।
रिपोर्ट में लेखराम ने बताया कि मारपीट के बाद अरोपित विजय के आईडी आधार कार्ड तथा गल्ले में रखे 500 रुपए भी ले गए ।
मामला दर्ज करने के बाद जब मामले की जांच शुरू की तो इत्तिला मिली कि बदमाशों में से एक और बदमाश खोखरिया पीर बाबा मंदिर के पास आया हुआ है। इस पर पुलिस ने वहां दबिश दी तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलि ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को अपना नाम इंद्रजीत पुत्र हरचंद यादव (३१) बताया है। इंद्रजीत बानसूर थाना इलाके के गांव गूंता का रहने वाला है और इस अपराध में लिप्त रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस इसी मामले में सतीश गुर्जर पुत्र जलेसिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment