अलवर। अलवर जिले के रामगढ़ में ओढ़ राजपूत समाज की ओर से पुलिस की ज्यादती के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया गया है। समाज का आरोप है कि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है।
युवा ओढ राजपूत समाज के अध्यक्ष मंगत सिंह राजपूत ने बताया कि नौ माह पहले रामगढ़ थाना इलाके में एक बालिका के साथ ज्यादती करउसकी अश्लील क्लीपिंग बना ली गई थी। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस काम में आरोपित के परिजनों का भी सहयोग था। पीडि़त पक्ष की ओर से रामगढ़ थाने में रिपोर्ट नामजद दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
ओढ़ राजपूत समाज के अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में 24 घंटे पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग भी की गई थी और आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में अनशन की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी पुलिस ने समाज की बात को हल्के में लिया और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की। इस कारण समाज को पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा। धरना रामगढ़ पुलिस के खिलाफ तहसील कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment