अलवर। अलवर में बुर्जा के पास एक ट्रेक्टर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस के अनुसार मालाखेड़ा इलाके के खारेड़ा गांव निवासी रुजदार अपनी पत्नी जुबैना और भाई उमरदीन के साथ नगला रायसिस अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। बुधवार सुबह बाइक पर तीनों वापिस अपने गांव खारेड़ा के लिए जा रहे थे कि बुर्जा के पास एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे जुबैना पर ट्रेक्टर का पहिया फिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दिल को दहला देने वाला मंजर देख रुजदार और उमरदीन बेहोश हो गए।
मौके पर भीड़ एकत्र हो गई इसी बीच मौका पाकर ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाकर शव को और महिला के परिजनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment