पीडि़त व आरोपी दोनों नेपाल के रहने वाले हैं और यहां एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं। जानकारी के अनुसार नेपाल का रहने वाला एक परिवार भिवाड़ी की एक कॉलोनी में रहता है। उसी कॉलोनी में नेपाल का एक अन्य युवक भी रहता था। दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। आरोपी पडोस में रहने वाली साढ़े तीन साल की मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ ज्यादती का प्रयास किया।
काफी देर बाद जब बच्ची को ढूंढती हुई उसकी मां आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी ने मासूम बच्ची को अपने कमरे में बंद किया हुआ था। बच्ची ने गेट खुलते ही अपनी मां को युवक की हरकतें बता दी। पीडि़त बच्ची के परिजनों ने इस बारे में तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और युवक को हिरासत में लेकर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment