अलवर। बीएसएफ में पंजाब बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान अलवर का रहने वाला था। उसका शव मंगलवार को अलवर लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बीएसएफ के एसआई और शव के साथ आए राकेश मीणा ने बताया कि अलवर निवासी जवान कुलदीप शर्मा अलवर का रहने वाला था और बीएसएफ की 138 वीं बटालियन का जवान था। उसकी तैनाती अमृतसर में थी और ऑनड्यूटी उसे पांच नवम्बर को सुबह सवा सात बजे हार्ट अटैक आ गया। इस पर तुरंत सेना ने प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मंगलवार को सुबह अलवर लाया गया और परिजनों की मौजूदगी में यहां एनईबी श्मशान घाट में अंत्येष्टी कर दी गई। जवान को 21 बंदूकें दागकर सलामी दी गई।
No comments:
Post a Comment