हरसौरा थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि शामदा निवासी सरबती देवी पत्नी श्रीराम माली ने २० नवम्बर को थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि वह ८ नवम्बर को वह अपने खेत पर गई थी। जब वापिस आई तो उसके घर का ताला टूटा था। इस पर उसने अपने बेटे माडूराम और पोते राकेश को बुलाया तो देखा कि ताला तोडने के बाद किसी ने ठोक कर बंद किया हुआ है। इस पर ताले को रॉड से तोडा गया। अंदर जाकर देखा तो संदूक का ताला टूटा हुआ था और उसमें से उसके पैरों में पहने जाने वाले चांदी के कड़े गायब थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को चोरी का सुराग लगा। पुलिस को पता चला कि शामदा में जिसने चोरी की है वह शामदा बस स्टैंड पर घूम रहा है। इस पर हैडकांस्टेबल रूपराम, कांस्टेबल कर्मवीर व जले सिंह ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में अरोपित ने पुलिस को अपना नाम राजू पुत्र गिर्राज माली निवासी मालियों की ढाणी तन शामदा बताया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल और दोनों कड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment