पिकअप में मारी टक्कर
अलवर। अलवर राजगढ़ मार्ग पर बुधवार को सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार था तथा अपने पिता को स्टेशन छोडक़र वापिस गांव जा रहा था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस के अनुसार भाखरी गांव निवासी अरविंद अपने पिता बाबूलाल को बाइक से स्टेशन छोडक़र वापिस गांव जा रहा था। अलवर-राजगढ़ मार्ग पर अलेई गांव के समीप उसकी बाइक को एक पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिकअप चालक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों से दुर्घटना के बारे में पूछताछ की है।
No comments:
Post a Comment