मामले के तथ्यों के अनुसार शेखर (28) पुत्र जगजीवन राम जाटव देहली दरवाजा बाहर अलवर शहर में रहता है। विगत रात्रि भी वह रोजाना की तरह अपने कमरे में ही सोया था। सुबह जब परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि शेखर ने अपने बनियान से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल पहुंचा मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मृतक के परिजनों और आस पडौस के लोगों से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment