यूपी में पावर गेम, निकाय चुनाव का तीसरा चरण चालू हो रही वोटिंग - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 29, 2017

यूपी में पावर गेम, निकाय चुनाव का तीसरा चरण चालू हो रही वोटिंग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। प्रदेश में कुल 26 जिलों के 233 नगरीय निकायों में से 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें के लिए वोटिंग हो रही है। पांच नगर निगमों- मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, फीरोजाबाद और झांसी के लिए भी वोङ्क्षटग हो रही है। इन सभी पर भाजपा काबिज है। इन 26 जिलों से सरकार में करीब 12 कैबिनेट मंत्री और दस से ज्यादा राज्यमंत्री हैं। यहां भाजपा की साख दाव पर लगी है।

वर्ष 2012 में हुए 14 नगर निगम में से 12 में भाजपा के मेयर थे। इलाहाबाद और रामपुर में भाजपा हार गई थी। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में सपा पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है। भजपा को इससे टक्कर मिल रही है। यही कारण है कि यहां योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत झोंक रखी है और इसे पावर गेम बना दिया है।

यहां हो रही है वोटिंग

सहारनपुर, बागपत, संभल, बरेली, एटा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, कन्नौज, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, औरैया, कानपुर देहात, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर और चंदौली ।

कुल 652 नगरीय निकाय

उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव 3 फेज में हो रहे हैं। पहले फेज में 52.59 फीसदी, जबकि दूसरे फेज में 49.3 फीसदी मतदान हुआ था। प्रदेश में 652 नगरीय निकाय हैं। जिनमें से 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतें हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad