व्यापारियों का कहना था कि बैंककर्मियों की लापरवाही के कारण ही समाजकंटक बैंक में घुस जाते हैं और इस तरह की वारदात कर जाते हैं। दूसरी तरफ पुलिस अभी तक आरोपितों का पता नहीं लगा पाई है। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और बैंक की व्यवस्थाओं को धता बताया।
व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए टीकाराम जूली मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों का आक्रोश कुछ कम हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment