पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार
अलवर। जिसके संग चार फेरे लिए सोचा भी नहीं था कि वही एक दिन मुकेश की मौत का कारण बनेगी। यह बात है अलवर जिले के नौगांवा थाना इलाके की। नौगांवा थाना इलाके के गांव खरखड़ी में मुकेश जांगिड़ की पत्नी उर्मिला के गांव के ही सुरेश उर्फ सोनू पुत्र रूपचन्द के अवैध सबंध थे। इसी के चलते उर्मिला अपने पति की मौत का कारण बन गई।
पुलिस के अनुसार इस सम्बन्ध को बरकरार रखने के लिए सुरेश और मुकेश की पत्नी उर्मिला उर्फ मुन्नी ने मुकेश को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इसके लिए उसने भाड़े के लोगों को दो लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पति को मारने की योजना भी बनाई। यह सुपारी दी गई पूठी के मुबारिक और आसम को। ये दोनों सुरेश के दोस्त थे। दोनों ने पहले तो मुकेश को उसी के घर में शराब पिलाई और उसी में नींद की गोलियां मिला दीं। पुलिस के अनुसार उर्मिला ने नींद की गोलियां पानी में मिलाई थी। शराब के साथ मुकेश को इस पानी का सेवन कराया गया। इसके बाद वह अचेत हो गया और उस समय आरोपित उसके घर से चले गए। ताकि लोगों की आंखों में धूल झोंक सकें। देर रात मुबारिक और आसम फिर से मुकेश के घर आए और खाट पर सो रहे मुकेश के दोनों पैर और हाथ उसकी पत्नी उर्मिला के साथ मिलकर रस्सी से बांध दिए। फिर तीनों ने मिलकर करंट लगाकर मुकेश की हत्या कर दी। हत्या इस तरह की गई कि करंट से स्वाभाविक मौत लगे। इसके बाद आरोपितों ने शव को खेत में स्टार्टर के पास लाकर पटक दिया। लेकिन मुकेश के भाई को शक था कि यह मौत नहीं हत्या है।
नौगांवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मुकेश के भाई की शिकायत के बाद सुरेश और उर्मिला पर बारीकी से नजर रखी गई। आरोपितों को इसके बाद पकडक़र सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या का राज उगल दिया। पुलिस ने उर्मिला, मुबारिक, आसम और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment