अलवर। अलवर के शिवाजी पार्क में पांच जनों की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि पुलिस ने एक और ऐसा राजफाश किया है जिसमें पत्नी ही पति की हत्या की आरोपित निकली। यह मामला भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
पुलिस के अनुसार अगस्त माह में सात तारीख को नौगांवा थाना इलाके में एक जने की मौत हो गई थी मृतक का नाम मुकेश जांगिड़ था। पुलिस ने इसे स्वाभाविक मौत माना लेकिन मुकेश के भाई को यकीन नहीं हुआ। इसकी शिकायत मुकेश के भाई भीखाराम ने पुलिस को दी और हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक मुकेश की पत्नी उर्मिला के प्रेम संबंध सुरेश नामक व्यक्ति से थे। इस पर पुलिस ने गहन जांच की तो मामला खुल गया। पुलिस ने इस सबंध में उर्मिला, उसके प्रेमी सुरेश और उसके दो दास्तों असलम और मुबारिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment