-अलवर से जाएंगे साढे तीन हजार निरंकारी
-18 से 20 नवम्बर तक तीन दिन होगा समागम
अलवर। देश की राजधानी दिल्ली में 70वां निरंकारी संत समागम 18 नवम्बर से शुरू होगा। यह समागत तीन दिन यानि 20 नवम्बर तक चलेगा। समागम का आयोजन बुराड़ी रोड दिल्ली में किया जाएगा।
मंगलवार को यहां अलवर में एनईबी में स्थित संत निरंंकारी भवन में प्रेस वार्ता के दौरान संत निरंकारी मंडल, अलवर के मीडिया प्रभारी अमृत खत्री ने बताया कि इस समागम में अलवर से भी करीब साढ़े तीन हजार के करीब निरंकारी शामिल होंगे। इनके लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अपने साधनों और ट्रेन से भी काफी संख्या में निरंकारी समागम में शामिल होंगे।
संयोजक सोमनाथ खत्री ने बताया कि अलवर जिले के सात सौ से अधिक गांवों में निरंकारी संगत के मानने वाले लोग रहते हैं और गांव गांव में संत समागम होते हैं। अलवर जिले में संत निरंकारी मंडल की अभी 18 शाखाएं हैं और इन्हें विस्तारित करने का काम जारी है। इस अवसर पर गुरुदत्त निरंकारी, विनीता अवस्थी, यश चोपड़ा आदि भी मौजूद थे।
nice
ReplyDelete