अलवर। कहा जाता है बुढापा भगवान के भजन के लिए होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस अवस्था में भी गलत काम करने से बाज नहीं आते फिर होता यह है कि पुलिस की चपेट में आकर ऐसे लोगों को अपना बाकी का जीवन सलाखों के पीछे या फिर बदनामी के अंधेरों में गुजारना पडता है ऐसे ही एक व्यक्ति को भरतपुर जिले की डीग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार इस बुजुर्ग को सेना भर्ती के नाम पर कुछ युवकों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त युवक एक राजनीतिक दल से अपना ताल्लुक बताते हुए स्वयं को सेना का रिटायर्ड कैप्टन भी बता रहा है
पुलिस के अनुसार सेना भर्ती का अयोजन भरतपुर में 26 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक किया जाना था इस दौरान सेना भर्ती के नाम पर रुपए लूटने वाले भी सक्रिय थे और पुलिस को इसकी शिकायतें मिल रही थी इस पर पुलिस ने निगरानी रखना शुरू किया पुलिस को जानाकारी मिली कि एक व्यक्ति सेना भर्ती के नाम पर युवकों को फंसा रहा है इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर डीग के जलमहल के सामने से धर्मपाल सिंह उर्फ डीपी सिंह पुत्र नवाब सिंह जाति जाट उम्र 67 साल को पुलिस ने दबोच लिया पुलिस ने बताया कि धर्मपाल मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है और फिलहाल आगरा में 26, फ्रेंडस एन्क्लेव, दयाल बाग न्यू आगरा में रह रहा था
पुलिस ने बताया कि अरोपिता के कब्जे से दो तीन डायरियां बरामद की गई हैं जिनमें सेना भर्ती में शामिल युवकों के नाम पतो चेस्ट नंबर मेडिकल में पास होने वाले अभ्यर्थियों के एमडीएस नंबर और ढाई लाख रुपए बरामद किए हैं पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति सेना भर्ती सहित अन्य भर्तियों में युवकों को सलेक्ट कराने के नाम पर ठगी करता था और उनसे दो से तीन लाख रुपए वसूलता था पुलिस मामले की जांच कर रही है उक्त व्यक्ति अपने आप को सेना का रिटायर्ड कैप्टन और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी, आगरा मंडल का सचिव बता रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है
No comments:
Post a Comment