मंगलवार को जिला महिला कांग्रेस की ओर से शहर में रैली निकाली जानी थी और इसके लिए जिले की महिला कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन आशा के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं जुट पाई रैली की तैयारियों के लिए एक दिन पूर्व राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रयाज चिश्ती अलवर आ गई थी रैली का आयोजन महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता देव के नेतृत्व में किया जाना था और इसके बाद जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाना था लेकिन कार्यकर्ता नहीं जुट पाने के कारण रैली स्थगित करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन के माध्यम से विधान सभा एवं संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली पुष्पा गुप्ता महेन्द्र सैनी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
No comments:
Post a Comment