दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया
अलवर। अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना इलाके के गांव निजराह के एक परिवार के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार गांव के युवक मुकेश मीणा का हाल में सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह हुआ था। मुकेश की पत्नी रेखा मानसिक रूप से बीमार थी। इसके बाद भी उसकी शादी मुकेश से कर दी गई। मुकेश का कहना है कि रेखा के बीमार होने की बात उससे छिपाई गई थी। रविवार को रेखा की स्वाभाविक मौत हो गई। लेकिन रेखा के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का और दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment