Post Top Ad
Sunday, September 17, 2017
खीचड़ अध्यक्ष, दायमा मंत्री निर्वाचित
सीकर । राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का 39 वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन विनायक शिक्षा संकुल लक्ष्मणगढ़ में शिक्षाविद रामेश्वर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला कार्यकारिणीक के चुनाव सर्वसम्मति से हुये जिसमें जिला अध्यक्ष रामचन्द्र खिचड़ जिला मंत्री प्रभूदयाल दायमा सभाध्यक्ष रणवीर गढ़वाल वरिष्ठ उपध्यक्ष हरलाल सिंह बुडानियां कोषाध्यक्ष श्यामलाल शर्मा, संगठन मंत्री भंवर सिंह मुण्ड , उपाध्यक्ष मदन लाल रोलण, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि प्रहलाद राय सोगण, प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि रणजीत माहिच, संयुक्त मंत्री मोहनलाल महरिया, उच्च प्राथमिक निधि अर्जुन सिंह गढ़वाल, हरफुल सिंह, दोलाराम सहित 21 सदस्यों को जिला कार्यकारिणी में लिया गया। इस सम्मेलन में 2012 के चयनित शिक्षकों के स्थाईकरण एवं एरियर भुगतान सरकारी विद्यालयों का पी.पी. मोड़ एवं एकीकरण नही करने, सातवां वेतनमान शीघ्र लागु करने, रिक्त पदों पर नई भर्ती से भरने सहित 11 सूत्रीय मांग पात्र का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया। कार्यक्रम को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत के) जिलाध्यक्ष भंवरसिंह, जोगेन्द्र रणवां, हरलाल महरिया, राकेश जाट, हरिराम डोटासरा ने विचार व्यक्त किए। संचालन रामचन्द्र खीचड़ ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment