अमरूद के पत्तों का इस तरह करेंगे उपयोग तो नहीं झडेंगे आपके बाल
दोस्तों बाल झडऩा आजकल आम समस्या हो गई है। सही रखरखाव के अभाव में भी बाल तेजी से झड़ते हैं और कई लोग तो इससे गंजे हो जाते हैं। कम उम्र में बाल झडऩे से एक अजीब समस्या खड़ी हो जाती है। महिलाओं के बाल लंबे होते हैं। लेकिन यदि उनके बाल झडऩे लग जाएं तो चिंता बढऩा स्वाभाविक है। तो आज हम आपको बताएंगे कि अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल कर किस प्रकार से बालों का झडऩा रोकें। इससे बाल तेजी से बढ़ते भी हैं और चमकदार भी बनते हैं।
अमरूद की पत्तियों के गुण
अमरूद के साथ ही इसके पत्ते भी गुणकारी हैं। इनमें विटामिन बी और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। बालों के लिए ये दोनों विटामिन जरूरी होते हैं। ऐसे में अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल विशेष प्रकार से किया जाए तो बाल तेजी से बढऩे लगते हैं और झडऩा बंद हो जाते हैं।रुखे बालों की समस्या है तो इस तरह करें उपयोग
अगर आपके बाल रुखे हैं और झड़ते हैं तो अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालें। करीब बीस मिनट तक इन्हें उबालना है। जब अच्छी तरह उबल जाए तो इस पानी को ठंडा कर लें और पत्तियां निकाल कर पानी से सिर धोएं या फिर इस पानी से सिर में मसाज करें। इससे आपके बाल झडऩा बंद हो जांएगे और रुखापन भी जाता रहेगा।नारीयल के दूध में मिलाएं अमरूद के पत्तों का पाउडर
अगर आपके बाल अधिक टूटते हैं तो एक कप नारीयल का दूध लें। इसमें आपको करीब एक चम्मच अमरूद के पत्तों का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाना है। अमरूद के पत्तों को घर में सुखाकर पाउडर आसानी से बनाया जा सकता है। फिर इस पेस्ट को नहाने से करीब एक घंटे पहले अपने सिर में लगाकर मसाज करें। एक घंटे बाद सादा पानी से नहा लें। इससे आपके बाल टूटना कम हो जाएंगे। काफी आसान उपाय है बाल झडऩे से रोकने का।शिकाकाई और अमरूद के पत्तों का पाउडर
अमरूद के पत्तों का पाउडर जो आपने घर में बनाया है उसे शिकाकाई के पाउडर में भी मिलाया जा सकता है। इस पाउडर में कुछ बूंदें बादाम के तेल की मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिर में लगाना है। ध्यान रखें यह पेस्ट गीले बालों में लगाना है और करीब एक घंटे तक लगा रहने देें। इसके बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल टूटना बंद हो जाएंगे और बालों में चमक आ जाएगी।दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में लिखें। पसंद आई तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य जानकारी पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment