लावारिस अवस्था में मिले आधारकार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज
अलवर जिले के जंगलों में बड़ी संख्या में आधारकार्ड, एलआईस्ी के चैक और बान्ड आदि लावारिस अवस्था में पड़े मिले हैं। मामले की सूचना पर पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार अलवर जिले के थानागाजी के समीपवर्ती गढ़बसई मार्ग पर धूणी नाथ जी के जंगलों में शनिवार को ग्रामीणों हजारो की संख्या में आधार कार्ड व एलआईसी के चेक व बान्ड सहित अनेक सरकारी दस्तावेज लावारिस अवस्था में पड़े देखे। जब इन्हें देखा गया तो सभी दस्तावेज जयपुर जिले के सांगानेर के पाए गए हैं। ये सभी दस्तावेज यहां कट्टों में भरकर लाए गए प्रतीत होते हैं। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने पर दी तो थानाधिकारी अमित चौधरी मौके पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment