केवीएस की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सात साल की है मासूम
बाड़मेर। रेयान स्कूल का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि राजस्थान के बाडमेर में भी ऐसी ही एक घटना हो गई। यहां एक केन्द्रीय विद्यालय की सात साल की मासूम के यौन उत्पीडन की घटना की बात सामने आई है। गुरुवार रात हुई इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ चुकी है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई टीमें साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई हैं। मासूम को उसके पिता राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मुआयने के लिए लेकर आए। आइये जानते हैं पूरा मामला।
कैसे लगा पता
बाडमेर शहर से 15 किमी दूर स्थित केन्द्रीय विद्यालय जालिपा में अध्ययनरत सात साल की मासूम बच्ची को लेकर परिजन गुरुवार शाम एक निजी अस्पताल पहुंचे। मासूम के निजी अंगों में दर्द होने की शिकायत थी। महिला चिकित्सक ने बच्ची की जांच करते ही निजी अंगों की चोट को असामान्य बताते हुए कोतवाली पुलिस को सूचित किया। कोतवाली पुलिस ने महिला थाने को इत्तला दी। महिला थानाधिकारी अनिता रानी निजी अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने मासूम और उसके पिता से बात की।
एसपी को बताई बात
जानकारी के अनुसार मासूम और महिला थानाधिकारी के बीच हुई बात में स्थिति का खुलासा हो गया। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक डाक्टर गगनदीप सिंगला को दी गई। उन्होंने पुलिस टीमों का गठन कर रात को ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
मासूम को लाए जिला अस्पताल
मासूम अपने पिता के साथ देर रात को महिला पुलिस की टीम के साथ जांच के लिए जिला अस्पताल लाई गई थी। यहां उसकी मेडिकल बोर्ड से जांच व उपचार होना है। उधर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते पुलिस अधीक्षक डाक्टर गगनदीप सिंगला सहित पुलिस अधिकारी केन्द्रीय विद्यालय जालिपा पहुंचे हुए थे। कलक्टर व एसपी ने रात करीब पौने बारह बजे सेना पुलिस को भी केन्द्रीय विद्यालय जालिपा में बुला लिया था।
मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
केंद्रीय विद्यालय जालीपा में हुए नाबालिगके साथ दुराचार के मामले में कांग्रेस ने राज्य की मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। पूर्व सांसद हरीश चौधरी और मौजूदा बाडमेर विधायक मेवाराम जैन की अगुवाई में पुतला जलाया गया।
No comments:
Post a Comment