अधजले शव मिलने से फैली सनसनी
हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश, प्रथमदृष्टया जांच में ऑनर कीलिंग का मामला
अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके में युवक युवती के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि आस पास के सैकड़ों लोग गांव पहुंच गए और काफी संख्या में वहां एकत्र हो गए। एसपी राहुल प्रकाश ने भी मौका मुआयना किया है। शवों को गोबर से बने बटेवड़ों में डालकर जलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।कहां का है मामला
पुलिस के अनुसार घटना रामगढ़ थाना इलाके के गांव चंडीगढ़ की है। गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर खेत में जले हुए शव मिले हैं। पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है।धुआं देखकर लगा ग्रामीणों को पता
खेतों से उठता हुआ धुआं देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा बटेवड़ों के ढेर में एक युवक और युवती का शव रखा जल रहा है। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पहले तो पुलिस ने युवक का अधजला शव बरामद किया और बाद में युवती का शव भी मिला। युवती के शव से धड़ और पैर गायब थे।अल सुबह का मामला
घटना आज सुबह करीब 3 से 4 बजे की बताई जा रही है। गांव के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रणवीर सिंह ने बताया कि उसने सबसे पहले एक काले रंग की कार को देखा था। वह सुबह जब शौच करने के लिए खड़ा हुआ तो उसने देखा कि एक काले रंग की गाड़ी बहुत तेजी से गांव की तरफ आ रही है। वह कार खेतों में जाकर रुक गई थी।थोड़ी देर के बाद ही बुजुर्ग को खेतों में से आग का धुआं उठता दिखाई दिया। बुजुर्ग ने इस बात की सूचना गांव के सरपंच को दी और मौके पर अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचे।
सबूत मिटाने की कोशिश
चंडीगढ़ गांव के सरपंच ने इस बात की सूचना रामगढ़ थानाधिकारी को दी थी। जिसके बाद थानाधिकारी अजित सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवाया।कार को जलाने की बात भी सामने आई है। ताकि यह दुर्घटना लगे। एफएसएल जांच में ही असली कारण सामने आने की उम्मीद जताई जा सकती है। अधजले शवों को स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
No comments:
Post a Comment