पत्नी को साथ नहीं भेजा तो खुद को लगाई आग
पत्नी को साथ नहीं भेजने पर एक युवक ने खुद पर पैट्रोल छिडक़कर आग लगा ली। उसे झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में गंगरार थाना क्षेत्र के करतियास गांव में इस युवक की ससुराल है। यह अपनी पत्नी को लेने यहां आया था। लेकिन ससुराल वालों ने उसे भेजने से मना कर दिया। इससे युवक नाराज हो गया और उसने स्वयं पर पेट्रोल छिडक़ आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे इस पत्नी प्रेमी युवक को भीलवाड़ा ले गए। जहां से उदयपुर रैफर कर दिया। युवक भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है।
कौन है यह यह व्यक्ति
यह युवक है भीलवाड़ा जिले में मंगरोप के काबरा गांव निवासी भैरूलाल भील। गुरुवार रात वह अपने ससुराल करतियास पत्नी को लेने आया था और नशे में था। किसी बात को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद भी हुआ और उन्होंने युवक की पत्नी को भेजने से इंकार कर दिया। बस फिर क्या था। नाराज जमाई राजा ने ससुराल में ही बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिडक़ आग लगा ली।निकाल खुद पर छि?क कर आग लगा ली। फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराई गई है।
No comments:
Post a Comment