बड़ी आसानी से मिलता है और कई रोग ठीक करता है यह फल
दोस्तों हम सभी पपीते का उपयोग खूब करते हैं। यह एक ऐसा फल है जो आसानी से बाजार में मिलती है। इसे फल और सलाद दोनों के रूप में खाया जाता है। आयुर्वेद में इस फल को पेट के लिए बहुत फायदेमंद बताया गया है। लेकिन इसके अनेक फायदे ऐसे जिनके बारे में हर किसी को नहीं पता। आज हम आपको पपीते के ऐसे ही फायदे बताते हैं जिन्हें जानकर आप पपीते का सेवन करना शुरू कर देंगे।
हर तरह का कब्ज होता है दूर
पपीता पेट की बीमारियों के लिए ठीक रहता है। सबसे अच्छा असर यह कब्ज में करता है। पपीता कच्चा हो या पक्का कुछ दिन नियमित खाने से कब्ज एकदम दूर हो जाता है। पुराना कब्ज हो तो सुबह के समय कुछ दिन नियमित रूप से पपीते के दूध का सेवन करें। इससे पेट साफ हो जाएगा और कब्ज दूर हो जाएगा। नियमित रूप से खाना खाने के बाद पपीता खाने वालों को कब्ज नहीं होता। इसके अलावा पपीते का दूध और अदरक का रस लेकर इसमें करीब पचास ग्राम अजवाइन मिलाएं और इसे छाया में ही सुखाने के लिए रख दें। जब यह सूख जाए तो आधा चम्मच भोजन के तुरंत बाद पानी से सेवल करें। ऐसा करने से आपको कब्ज नहीं होगा।
पपीते का दूध और सुहागा
पपीते का दूध और सुहागा का पुराना मेल है। पहले आप पानी अच्छी तरह उबालें और फिर इसमें थोड़ा सा पपीते का दूध और सुहागा डाल दें। यह एक ऐसी दवा बन गई है जिसे आप पुराने से पुराने दाद खाज खुजली पर लगाएं तुरंत दूर हो जाएगी। स्किन की समस्याएं भी इससे दूर होती हैं।
ह्रद्य को रखे स्वस्थ
पपीते के पत्तों का काढ़ा बनाकर रोजाना पीने से घबराहट दूर होती है। इसके अलावा पपीते के पत्तों को पानी में उबाल लें और उस पानी को छानकर पी लें। इससे आपका ह्रद्य स्वस्थ रहेगा। आपको ह्रदय संबंधित बीमारियां नहीं होंगी और बुखार में नाड़ी तेज चलने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment