पत्रकार संगठन के श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष बने
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के जिला अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव को चुना गया ।इसके अलावा जिला महासचिव पत्रकार त्रिलोक शर्मा को बनाया गया। इसकी विधिवत घोषणा आज कम्पनी बाग के सामने चल रही रामकथा के समापन के पश्चायत मंच से की गई।
मंच पर वरिष्ठ पत्रकार और जार के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम एस बाघी, पत्रकार प्रदीप सिंह आदि के अलावा सामाजिक और राजनैतिक संगठनो के सैकड़ो लोग मौजूद थे। मंच पर मौजूद पत्रकारों ने रामकथा वाचक महाराज से आशीर्वाद लेकर संगठन और पत्रकारों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि आज दिन में पत्रकारो की बैठक में सकारात्मक सोच रखने वाले श्रीवास्तव का नाम वरिष्ठ पत्रकार सन्दीप दुबे ने रखा जिसका सभी साथियों ने एक स्वर में समर्थन किया। अंत में जार के प्रदेश उपाध्यक्ष व् वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम एस बाघी ने सभी पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने का आव्हान किया
No comments:
Post a Comment