चाय की थड़ी पर जन्मा बच्चा
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी सरजी सोमवार को अलवर शहर में परिजनों के साथ बाजार आई हुई थी। इसी दौरान रास्ते में वह जनाना अस्पताल के बाहर स्थित चाय की थड़ी पर चाय पी रही थी। वह प्रसूता थी और चाय पीने के दौरान ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके चलते उसे अस्पताल तक ले जाने का समय भी नहीं मिल पाया और वहीं प्रसव कराना पड़ा।
उधर, जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी तुरंत मौके पर एंबुलेंस आई। एंबुलेंस की मदद से जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. कल्पना माथुर ने बताया कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
No comments:
Post a Comment