आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
रोहतक। आम आदमी पार्टी, हरियाणा ने गुडगाँव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई सात साल के बच्चे की हत्या व प्रशासन की लापरवाही के विरोध में रोहतक में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री जरनल डायर की भूमिका निभा रहे हैं व प्रदेश सरकार पूरे मामले पर संवेदनशील दिख रही है। उन्होंने कहा है कि स्कूल की मान्यता निरस्त नहीं की गई है इससे जाहिर है कि सरकार उसका साथ दे रही है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि पूरे मामले की जांंच हाई कोर्ट की निगरानी में हो और प्रदेश सरकार पूरे मामले को गम्भीरता से ले। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ हुई मारपीट को आम आदमी पार्टी गंभीरता से लेती है और इसी कड़ी निंदा की है।
No comments:
Post a Comment