स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शिक्षकों की करतूत से शर्मिन्दा हुआ शिक्षक समाज
पाली। पाली जिले के सुमेरपुर स्थित एक स्कूल में शराब पार्टी करते शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिले में चर्चा है कि यह वीडियो सुमेरपुर क्षेत्र के पालड़ी जोड़ स्थित एक स्कूल का है। जिसमें पार्टी करते नजर आ रहे लोगों में दो शिक्षक भी शामिल हैं।वीडियो सामने आने पर पालड़ी जोड़ के ग्रामीणों ने विरोध जताया। लेकिन इसको लेकर फिलहाल पुलिस में किसी तरह की शिकायत या मामला दर्ज नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ। उसमें कुछ लोग एक दरी पट्टी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके पास शराब व पानी की बोतलें नमकीन के पाउच पड़े हुए हैं। वीडिय़ो में दिख रहा है कि अचानक किसी को देखकर वे खड़े हो जाते है। इस वीडियो में कमरे में ब्लैक बोर्ड भी नजर आ रहा है।
जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी स्कूल का कक्षा-कक्ष है। यह किस स्कूल का है और शराब पार्टी में कौन-कौन शामिल थे। इसको लेकर जांच की जा रही है। लेकिन इस संबंध में अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही शिक्षा विभाग इसकी पुष्टि कर रहा है।
No comments:
Post a Comment