आलसर में भगत बुधाराम का 36वाँ निर्वाण दिवस मनाया।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने की कार्यक्रम में शिरकत
भगत बुधाराम के परिनिर्वाण दिवस पर हुआ धार्मिक आयोजन
राजलदेसर के गांव आलसर गोगामेड़ी पर रविवार रात को मेड़ी के भगत बुधाराम के 36वें निर्वाण दिवस पर धार्मिक आयोजन हुआ। आयोजन में संसदीय कार्य राज्य व जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शिरकत की। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में शिक्षा का अहम महत्व होता है, उन्होने शिक्षा के प्रचार—प्रसार पर जोर देते हुए सामाजिक चेतना लाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान केंन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने रूपादे के उपदेशक भजन की संगीतमय प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने संबोधन मे राजस्थान को देवभूमि बताते हुए कहा कि भागमभाग व चकाचौंध में हम परमात्मा का स्मरण ही भूल जाते हैं, एैसे मौकों पर आने से ही प्रभु का स्मरण याद आता है। संबोधन के दौरान मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गांव आलसर व गोगामेड़ी धाम के विकास के लिए 10 लाख रूपए व मंत्री राठौड़ ने गांव से गोगामेड़ी धाम तक सड़क निर्माण की घोषणाएं की।
इससे पूर्व मंत्री राठौड़ व मेघंवाल के आलसर पहुचने पर ग्रामीणों व गोगा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दोनो मंत्री डीजे पर भजनों की धुन के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। दोनों ने गोगामेड़ी धाम व भगत बुधाराम की समाधी पर माथा टेका। यहां पर स्वागत समारोह में दोनों मंत्रीयों का कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की पुष्प माला पहना स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment