घर में ही करें इन छोटे छोटे रोगों का इलाज टाइम और पैसे भी बचाएं
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमें अक्सर छोटी मोटी बीमारियां हो जाती हैं। हम इनके लिए डाक्टर के पास भागते हैं। वहां काफी टाइम लग जाता है और पैसे भी काफी खर्च होते हैं। लेकिन अनेक ऐसी छोटी मोटी बिमारियां हैं जिनका इलाज हम घर पर ही कर सकते हैं।पेट दर्द का इलाज
यदि आपको अचानक पेट का दर्द हो जाए तो आप रसोई में जाएं और अजवाइन सौंफ और काला नमक पीसकर चूर्ण बना लें। अब इस चूर्ण की फंकी ताजा पानी के साथ लें। या फिर मैथी के दाने एक चम्मच लें और उसमें थोड़ा नमक मिलाकर फंकी ले लें। आपका पेट दर्द समाप्त हो जाएगा।सिर दर्द होने पर
यदि आपको अचानक सिरदर्द उठता है। तो आप एक कप दूध में पिसी इलायची मिलाकर पिएं। यदि दर्द साधारण है या स्ट्रैस के कारण हुआ है तो दूर हो जाएगा। इसके बाद आप डाक्टर को दिखा सकते हैं।घुटनों का दर्द होने पर
बुजुर्गों को घुटनों का दर्द होता रहता है। इसका इलाज आपकी रसोई में है। आप केवल इतना करें कि अजवाइन को पानी में उबालकर उसमें तौलिया भिगो लें । अब इसे हल्का निचोड़कर गर्म गर्म घुटने पर रख सेंक करें। दर्द में आराम मिलेगा।माइग्रेन का दर्द
यदि माइग्रेन का दर्द है तो रात को सोते समय आप नाक में गाय के दूध से बने शुद्ध घी की दो दो बूंद डाल लें। अब इसके बाद सिर पर मालिश भी इस घी की मालिश करवा लें। आपको काफी राहत मिलेगी।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment