आपका दिल जीत लेगा टोयोटा लैंड क्रूजर का यह नया मॉडल
टायोटा लैंड क्रूजर अपने जे200 मॉडल को अपडेट करने जा रही है। कंपनी ने इस मॉडल केा अपडेट करने में दस साल का वक्त लिया है। यानि यह मॉडल बाजार में वर्ष 2007 में उतारा गया था और अब वर्ष 2017 में अपडेट हो रहा है। संभावना है कि इस अपडेट मॉडल को जर्मनी के फैं्रकफर्ट मोटर शो में लॉन्च किया जाए। तो आइये जानते हैं अपडेट मॉडल में आपको क्या क्या नया और खास मिलने वाला है।
लग्जरी और ताकतवर है लैंड क्रूजर
कंपनी ने दावा किया है कि लग्जरी और ताकत के लिहाज से देखा जाए तो यह गाड़ी बेजोड़ है। साथ ही कंपनी यह दावा भी करती है कि इस गाड़ी को कच्चे पक्के कीचड़ भरे खुरदरे कैसे भी रास्ते पर आराम से दौड़ाया जा सकता है। इस नई लैंड क्रूजर के फ्रंट औररियर में जोरदार लाइटिंग दी गई है। इसके लो और हाई बीम लाइट्स पर एलईडी एलिमेंट्स का असरदार तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसका फायदा यह होगा कि खराब मौसम में भी एलईडी फॉग लाइट्स जोरदार रोशनी के साथ आपको रास्ता दिखाएंगी।दमदार डीओएचसी इंजन
इस नए मॉडल की पावर की हम बात करें तो इस एसयूवी में डीओएचसी यानी डबल ओवरहेड कैम 32 वाल्व वी 8 इंजन लगा है। इसमें लगा 5.7 लीटर इंजन 381 हॉर्सपावर की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जरूरत पडऩे पर इसके गीयर्स को मैन्युअली शिफ्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए इस नई एसयूवी में सिक्वेंशल शिफ्ट मोड की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसके इंजन को 8 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से लबरेज किया हुआ है।डयूरैबिलिटी और सस्पेंशन जोरदार है
लैंड क्रूजर के इस नए मॉडल में करीब 10 मीटर लंबे हाई टेंसाइल स्टील लैडर फ्रेम लगा है जिससे यह काफी ड्यूरेबल हो गई है। इसके अलावा इसमें 4 लिंक रियर सस्पेंशन दिया गया है जिससे यह काफी सस्पेंशनल हो गई है। यानि आपके सफर का मजा बढ़ गया है।शानदार इंटीरियर
गाड़ी में अब अंदर चलें तो इसका इंटीरियर बहुत शानदार है। सीट लैदर की हैं और डैशबोर्ड भी काफी अच्छा लुक लिए हुए है। स्लीक डिजाइन वाले इस डैश बोर्ड में हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले की सुविधा है। गाड़ी में जो भी इनपुट आपको देना है वह आप यहीं से दे सकते हैं। इसके अलावा इसमें अंदर 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम लगा है और कैबिन के भीतर करीब 28 एसी वेंट्स हैं। इससे ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर और दूसरी लाइन में बैठे पैसेंजर्स अपने मनमाफिक अलग-अलग हिसाब से क्लाइमेट कंट्रोल कर सकते हैं।सफर में लीजिये मनोरंजन का आनंद
नई लैंड क्रूजर में रियर सीट डीवीडी एंटरटेनमेंट सिस्टम लगाया हुआ है ताकि पीछे की सीट पर बैठे लोग भी अपने हिसाब से मनोरंजन कर सकें। ये इसे अपनी सीट से ही कंट्रोल कर सकते हैं। स्क्रीन की साइज है 11.6 इंच। इसके अलावा मल्टी टेरेन मॉनिटर भी है जो कि आपको ऑफ रोडिंग संबंधी कंट्रोल्स की जानकारी देता रहेगा। इसमें लगे नौ इंच की स्क्रीन पर आप एक बटन दबाने से ही आगे पीछे आजू बाजू कैमरा के जरिये गाड़ी के आस पास का लुक देख सकते हैं। गाड़ी में आपके लिए स्पेशल मूनरूफ भी है। इसकी सहायता से आप अंदर बैठे बैठे ही बाहर की ताजी हवा का आनंद भी ले सकते हैं।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment