हैड कांस्टेबल 13 हजार की घूस लेते दबोचा
मुकदमा रफा दफा करने के एवज में मांगे थे 15 हजार
इस बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि खेतड़ी थाना इलाके के तातीजा गांव निवासी नरेश पाल पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर ने गुरुवार को एसीबी में शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि उसके खिलाफ खेतड़ीनगर थाने में परिवाद दर्ज हुआ था। इसकी जांच खेतडीनगर थाने के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार के पास थी। उसने परिवादी नरेश पाल से मामले को रफा दफा करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। इस पर नरेश ने एसीबी के सीकर कार्यालय में शिकायत दी। आरोपी मुकेश ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से ढाई हजार रुपए ले लिए थे। उसने परिवादी नरेश को शुक्रवार को 13 हजार रुपए लेकर खेतड़ी नगर के खेल मैदान में बुलाया था। उसने परिवादी से रुपये ले कर जैसे ही जेब में डाले एसीबी के सीआई महेंद्र कुमार के नेतृत्व में तैयार टीम ने उसे दबोच लिया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही थी।
No comments:
Post a Comment