देशभक्ति के झूठे सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं-तुषार गांधी
राष्ट्रपिता महात्मागांधी के पडपौते हैं तुषार गांधी
झुंझनूं। इंडियन अयूब के नाम से प्रसिद्ध कैप्टन अयूब खान की पहली बरसी शुक्रवार को उनके पैतृक गांव नुआं में मनाई गई। कार्यक्रम में देश की अनेक हस्तियों ने शिरकत कर अयूब खान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, शहीद परम वीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद खान की वीरांगना रसूलन बीबी, डॉ. घासीराम वर्मा और अयूब खान की यूनिट से आए सेना के जवानों उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देशभक्ति की व्याख्या बदली जा रही है
इस मौके पर तुषार गांधी ने कहा कि झुंझुनूं शहीदों की भूमि है। यहां आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश भक्ति की व्याख्या बदलने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग देश भक्ति के झूठे सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे हैं। इसे देश के लिए काफी बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।
पहलु खां पर यह बोले
उन्होंने कहा कि अलवर जिले में पहलू खां के मामले में आरोपितों को क्लीन चिट दे दी गई है। ऐसे में लोगों से मुल्क की कानून व्यवस्था से विश्वास उठता ही जाएगा। ऐसे में देश पर खतरा सीमाओं से नहीं आए, यह खतरा देश के अंदर से ही आएगा। देश का कानून यह नहीं कहता कि आप स्वयं किसी व्यक्ति को सजा दें। हमारे देश में कानून है, किसी को सजा कानून देता है। इस तरह हिंसा देश के लिए ठीक नहीं है। सत्ता के खिलाफ बोलने वाले की आवाज दबा दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान करीब 20 शहीद वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया।
पाक से छीना गया टैंक झुंझुनूं में लाया जाए
वहीं कार्यक्रम में मांग की गई कि कैप्टन अय्यूब खान जिस टैंक को पाकिस्तानी सेना से छीनकर लाए थे, उसको झुंझुनूं में शहीद स्मारक में लाकर स्थापित किया जाए। वर्तमान में यह टैंक अहमद नगर में रखा हुआ है। उल्लेखनीय है कि 1965 के भारत पाक युद्ध में कैप्टन अय्यूब खान में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने युद्ध में पाकिस्तान के चार टैंकों को नष्ट कर दिया था। एक टैंक यहां ले आए थे। कैप्टन अय्यूब खान झुंझुनूं के दो मर्तबा सांसद व एक मर्तबा केन्द्र में मंत्री भी रहे हैं। कैप्टन अय्यूब खान का देहांत 15 सितम्बर 2016 में हो गया था।
ये थे मौके पर
कार्यक्रम में विधायक श्रवण कुमार, विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक बृजेन्द्र ओला, पूर्व आईएएस जेपी चंदेलिया, प्रधान सुशीला सीगड़ा सहित काफी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment