धनिया मिश्री के ये फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप
दोस्तों धनिया और मिश्री से हम सभी परिचित हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हम धनिये की पंजीरी भी बनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि धनिया मिश्री के क्या क्या फायदे होते हैं। इतना तो आपको पता ही होगा कि हरा धनिया आंखों के लिए फायदेमंद है और बीज वाला धनिया सब्जी में डाला जाता है। लेकिन इनमें औषधीय गुण भी होते हैं। तो आइये आज आपको इनके औषधीय गुणों और उनके सेवन के तरीके बताते हैं।
सबसे बढिय़ा माउथ फ्रेशनर
धनिया सबसे बढिय़ा माउथ फ्रेशनर होता है। मुंह से यदि दुर्गन्ध आती है तो आप कुछ पत्तियां धनिये की चबा लें। आपके मुंह से महक आने लगेगी। यहां तक कि प्याज और लहसुन आदि की गंध भी मुंह में नहीं रहती।दिमागी थकान मिटाता है
कुछ लोगों को नींद नहीं आने की समस्या होती है। इससे वे बैचेन रहते हैं और परेशान रहते हैं। यदि ऐसी समस्या किसी को हो तो उन्हें धनिये को पीस कर उसमें मिश्री मिला दें और पानी में घोलकर पिला दें। यह एक तरह का शर्बत सा बन जाता है। इससे रात को अच्छी नींद आएगी और दिमागी थकान भी दूर होगी।पुरानी खांसी करता है समाप्त
कुछ लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। उन्हें यदि खांसी हो जाए तो वह लंबे समय तक रहती है। ऐसे में उन्हें दमा की समस्या भी हो सकती है। यदि किसी को पुरानी खांसी हो या फिर कई दिन से खांसी सही नहीं हो रही हो तो मिश्री और धनिया को बारीक पीस लें। इसे चावल के पानी के साथ नियमित रूप से लेना है। इससे खांसी में लाभ मिलेगा और नियमित कुछ दिन लेने से दमा और पुरानी खांसी में राहत मिलेगी। डॉक्टर की दवा भी चलने दें।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अच्छी लगी तो शेयर और लाइक करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढऩे के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करना नहीं भूलें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment