गौरवशाली इतिहास को बनाए रखें-धनखड़
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि जिन कौमों का इतिहास गौरवशाली होता है उनका भविष्य सदैव उज्ज्वल रहता है। उन्होंने यह बात लाला दयाराम तिगड़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर, बेरी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अंसख्य वीरों ने अपना बलिदान दिया है। करीब 90 साल तक चली लड़ाई में झांसी की रानी, तात्या टोपे, मंगल पांडे आदि वीरों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में झज्जर जिले का यह इलाका वीरों की भूमि रहा है। हमें हमारे गौरव को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस जिले में दो-दो विक्टोरिया क्रॉस से अलंकृत वीर रहे हैं। प्रथम विश्व युद्ध में रिसालदार बदलू राम गांव ढाकला व दूसरे विश्व युद्ध के लिए गांव पलड़ा के उमराव सिंह को यह सम्मान मिला है। कृषि मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से स्कूल को 11 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष परमजीत सौलधा, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, भाजपा नेता विक्रम कादियान, एडवोकेट रामकुमार मित्तल, राजेंद्र शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मनीष शर्मा, संजीव कादियान, जिला पार्षद सीमा दहिया, पीतांबर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment