बेटियों के सम्मान से अभिभूत हुआ अलवर - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 14, 2017

बेटियों के सम्मान से अभिभूत हुआ अलवर

बेटियों के सम्मान से अभिभूत हुआ अलवर



बेटियों से घर की शान है। बदलते जमाने के साथ ही ये बेटियां पढ़ाई सहित हर क्षेत्र में खूब तरक्की कर रही हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के इसी मकसद के साथ एमआरजेडी सोसायटी और आईईटी गु्रप ने आज मेधावी छात्राओं की हौसला अफजाई की। साथ ही, उन महिलाओं का सम्मान भी किया जो नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरी हैं। 

अलवर के महावर ऑडिटोरियम में रविवार को मौजूद दर्जनों छात्राएं और अभिभावक बेहद खुश नजर आए। यह खुशी थी उस सम्मान की जो मिलावाराम जमना देवी गांधी वैलफेयर सोसायटी और आईईटी गु्रप ने अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए उन्हें प्रदान किया।


सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड में 12वीं में 90 या अधिक प्रतिशत अंक पाने वाली छात्राओं का यहां एजुकेशन परफोरमेंस अवार्ड के तहत सम्मान हुआ। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को प्रोत्साहन दिया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्यों के लिए वूमैन एक्सीलेंसी अवार्ड दिए गए। यह अवार्ड डॉक्टर कुमकुम कपूर, शुची गुप्ता, मधुबाला शर्मा, डॉक्टर अनुरिता झा, सुमन बिल्खा, वर्षा रानी और सुधा तोलानी को प्रदान किए गए। 


वहीं, अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा और अलवर शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल थे। मंच पर मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। वहीं, महिला सशक्तिकरण को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। साथ ही, एमआरजेडी सोसायटी के संरक्षक जुगल गांधी ने स्वागत उद्बोधन दिया। 
मंच पर नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना, आईईटी गु्रप के चेयरमैन डॉक्टर वीके अग्रवाल और निदेशक डॉक्टर मंजू अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति विजय डाटा, उपसभापति शशि तिवाड़ी, भाजपा शहर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, समाजसेवी दौलतराम हजरती और एमआरजेडी सोसायटी अध्यक्ष राहुल गुप्ता भी मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad