टपूकड़ा पुलिस ने पकड़ा चैन स्नैचिंग गैंग
अलवर जिले की टपूकड़ा पुलिस ने चैन स्नैचिंग गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चैन सहित काफी सामान बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार साजिद पुत्र ईसब मेव निवासी फलसा थाना भिवाड़ी, जावेद पुत्र सुलेमान निवासी जौडिय़ा थाना भिवाड़ी, राहुल पुत्र अकबर मेव निवासी जलालपुर, नूंह हरियाणा और आजाद पुत्र मुद्दीन निवासी झिवाणा फेज तृतीय भिवाड़ी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मोबाइल, चैन स्नैचिंग के अलावा लोगों से छीना झपटी कर सामान लूटने की कई वारदातों में शामिल हैं। इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की चार चैन, छह मोबाइल, ३१५ बोर का देसी कट्टा, दो बाइक व दो जिंदा कारतूस और छह सिमकार्ड बरामद किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अलवर, भिवाड़ी हरियाणा के कई थानों में चैन स्नैचिंग के नौ तथा मोबाइल स्नैचिंग के १४ मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस मामले में एक अभियुक्त अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश दिनभर बाइक पर घूमते थे और शिकार की तलाश करते थे। जैसे ही सॉफ्ट टारगेट मिलता उससे चैन या मोबाइल छीनकर भाग जाते। सभी अभियुक्त आदतन अपराधी हैं और कई वर्षों से अपराध की दुनिया में हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में इन बदमाशों से अनेक मामले खुलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment