पुरानी खांसी और घुटनों के दर्द का रामबाण इलाज है यह आदम का फल
दोस्तों खांसी ऐसी बीमारी है जो इनसान को कमजोर कर के रख देती है। और घुटनों के दर्द के कारण इनसान खुद की इच्छानुसार काम काज नहीं नहीं कर सकता। न ही कहीं आ और जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आदम का फल यानि अमरूद इन दोनों बीमारियों का ऐसा रामबाण इलाज है कि इन्हें जड़ से समाप्त कर राहत देता है। तो आइये जानते हैं कि किस प्रकार अमरूद के सेवन से मिलती है हमें इन बीमारियों में राहत।
सूखी खांसी में अमरूद का सेवन इस तरह करें
किसी को यदि सूखी खांसी है तो अमरूद को पहले गर्म रेत में अच्छी तरह भूनें और इसी तरह भूनकर कुछ दिन लगातार खाएं। इसके सेवन से आपकी पुरानी खांसी सूखी खांसी या काली खांसी जाती रहेगी। इसका सेवन दिन में तीन चार बार करेंगे तो राहत जल्दी मिलेगी।घुटनों का दर्द हो तो अमरूद के पत्तों का सेवन
घुटनों का दर्द आजकल बूढों को ही नहीं युवाओं को भी परेशान करने लगा है। इस दर्द से निजात पाने के लिए अमरूद के पेड़ के कोमल पत्ते ले आएं और उन्हें पीसकर चटनी की तरह बना लें या पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दर्द वाले स्थान पर घुटने पर लेप कर लें। इससे आपका घुटनों का दर्द जाता रहेगा। यह गठिया के दर्द में भी राहत देता है।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में लिखें। अगर यह वीडिय़ो पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment