अलवर में 16 दिन चलेगा गोबरिया गणपति महोत्सव
अनेक राज्यों से आएंगे लोग
गोनंदी संरक्षण समिति, अलवर के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 16 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 20 अगस्त से किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गोउत्पाद को बढ़ावा देना, प्लास्टर ऑफ पेरिस के स्थान पर मिट्टी व गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमा का उपयोग करना, गणेश चतुर्थी पर मूर्ति का पानी में विसर्जन नहीं करने के स्थान पर उनका नाहवन कराकर पुन: घर पर स्थापित करने पर जोर देना, अलवर में निर्मित 400 गोबरिया गणेश जी को भारत के विभिन्न स्थानों से आए लोगों को देकर उनके क्षेत्रों में स्थापित करना रहेगा।
ये रहेंगे कार्यक्रम
20 अगस्त को सुबह १०.१५ बजे श्री गणपति मंडप लोकार्पण एवं रामधुनी कीर्तन शिव मंदिर, नई सब्जी मंडी, अलवर में होगा। यह 20 अगस्त से 22 अगस्त तक 72 घण्टे तक चलेगा।23 अगस्त को अलवर से गोवेर्धन के लिए वाहन यात्रा, शिव मंदिर सब्जी मंडी से गोवेर्धन के लिए निकाली जाएगी। 25 अगस्त को गोबरिया गणपति महोत्सव शुभारंभ होगा। 25 अगस्त से 5 सितंबर तक निरन्तर शिव मंदिर, नई सब्जी मंडी प्रंगण में सांयकालीन अलग अलग स्थानों से आई भजन मंडलियों द्वारा भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 11 दिन तक गोबर की 400 मूर्तियों से भव्य मंडप सजाकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
5 सितंबर को नामकरण संस्कार व गणेश प्रतिमा का नाहवन संस्कार किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी और गणपति को नहलाकर फिर से स्थापना के लिए लाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment