खेत में करंट लगने से तीन बच्चों समेत चार जनों की मौत
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना इलाके के लिलिया गांव में रविवार सुबह खेत पर कार्य करने गए तीन बच्चों समेत चार लोगों की करंट से मौत हो गई। शवों को पीपलखूंट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि शनिवार रात को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की लाइन टूट गई थी। इससे खेत में करंट आ गया।
रविवार सुबह रोजाना की तरह खेत पर कार्य करने के लिए कारूलाल(25) पुत्र रावजी मीणा, अम्बालाल(14) पुत्र उदाजी मीणा, अनिल पुत्र(14) लक्ष्मण मीणा, प्रियंका(12) पुत्री लक्ष्मण मीणा गए थे। जहां खेत में करंट प्रवाहित होने झुलस गए। चारों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंचे। जैसे ही उन्हें खेत में करंट प्रवाहित होने की जानकारी मिली, लाइन को बंद करवाई गई। बोरी सरपंच बद्रीलाल मीणा ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को पीपलखूंट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। इस दौरान पीपलखूंट वृत्त निरीक्षक जगराम मीणा, घंटाली थाना प्रभारी महावीरसिंह व आला अधिकारी भी पीपलखूंट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने चारों शवों के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
No comments:
Post a Comment