Post Top Ad
Sunday, August 20, 2017
मां की हत्या कर थाने पहुंचा, बोला मैने मार डाला
कोटा जिले के कैथून कस्बे में रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की नृशंस हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बेटा खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पता चला बाथरूम में महिला का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर चाकू के वार के निशान थे।
मृतक शिक्षका गिरजेश कुमावत (50) का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है। आरोपित बेटे रोहित कुमावत ( 27) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी कौनसी वजह थी जिसके कारण बेटे ने जन्म देने और पालने वाली मां की निर्दयता पूर्वक चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। आसपास के लोगों से भी आरोपित के व्यवहार और मानसिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है।
आरोपी ने अपनी मां का गला काटने के साथ छाती और अन्य जगह वार किए। जब महिला की हत्या हुई तब वह बाथरूम में कपड़े धो रही थी। बेटे ने अचानक घुसकर उसकी हत्या कर दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment