अलवर पुलिस कर रही कमाल पर कमाल
एक सप्ताह में चार बड़ी कार्रवाई
अलवर पुलिस इन दिनों कमाल पर कमाल कर रही है। हालात यह हो गए हैं कि अपराधियों के लिए अपराध करने के बाद छिपना मुश्किल हो गया है। पुलिस पुराने मामलों में चुपचाप गहनता से छानबीन कर चुन चुन कर अपराधियों को दबोच रही है। इससे अपराधियों में खौफ कायम होने लगा है।
शीशे तोडऩे वाले दबोचे
पुलिस ने मंगलवार ८ अगस्त को सड़कों पर आड़े-टेढ़े खड़े वाहनों के शीशे तोडऩे वाले बदमाशों को दबोच लिया। ये लोग केवल एन्जॉयमेंट के लिए लोगों के वाहनों के शीशे तोड़ रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकडऩे के लिए ११ टीमों का गठन किया था।
साढ़ू का किया था मर्डर
इसी दिन पुलिस ने खैरथल थाना इलाके में करीब एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में मृतक राजेन्द्र जाटव के साढू रघुवीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। साली से उसके अवैध संबंध थे, जिनके कारण हत्या की गई थी। पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर पर जांच के बाद एफआर लगा चुकी थी। इसके बाद भी पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया और दबोच लिया।
चार सुपारी किलर्स
इससे पहले खैरथल पुलिस ने तीन अगस्त को पुलिस ने चार सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया। इन आरोपितों में समीन मेव, दिनेश कंजर, पप्पू गुर्जर और महेन्द्र गुर्जर शामिल हैं। इन चारों ने आठ जनों की हत्याओं का राज उगला और कबूला भी। इनमें से दो मामले तो ऐसे थे जो पुलिस में दर्ज ही नहीं थे। बदमाश हत्याएं कर शवों को रेलवे लाइनों पर फेंक देते थे ताकि ये हत्याएं नहीं आत्महत्या लगे। लेकिन पुलिस इनके झांसे में नहीं आई और आज ये अपराधी सलाखों के पीछे हैं।
लूट करने वाले
गुरुवार नौ अगस्त को कोतवाली पुलिस ने सॉफ्ट टारगेट को बेवकूफ बनाकर उनसे रुपए लूट करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र नंदराम कुम्हार निवासी वार्ड नंबर १४ खैरथल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अलवर और जयपुर के कई थानों में इस तरह के मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश का कहना है कि अपराधी कितना भी शातिर हो सुराग हमेशा छोड़ता है। बस जांच सही दिशा में होनी चाहिए। पुलिस इसी राह पर है और अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment