सॉफ्ट टारगेट से ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार
अलवर पुलिस एक के बाद एक आपराधिक मामले खोलती जा रही है। गुरुवार को भी पुलिस ने सॉफ्ट टारगेट को बेवकूफ बनाकर ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में ठगी के अन्य मामले भी खुलने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार ३१ जुलाई को स्कीम संख्या दो निवासी पूर्व लेखाधिकारी विष्णुदत्त शर्मा ने मामला दर्ज कराया कि वह रोड नंबर दो स्थित एसबीआई बैंक से १५००० रुपए निकालकर वापिस आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक युवक बाइक पर आया और उसने उनसे बहरोड़ जाने का रास्ता पूछा। इतने में ही एक और युवक वहां आया और उसने बाइक सवार से पूछा कि वह क्या करता है।
No comments:
Post a Comment