बंद मकान में कर रहे थे ऐसा काम इतने में आ गई पुलिस
अलवर। एनईबी थाना पुलिस ने यहां दाउदपुर से तीन पत्ती पर सट्टा खेलते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ४०,६०० रुपए और सात मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार उनके कब्जे से दो चौपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों के नाम हरिओम गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर, फूलचंद कोली निवासी कोली कॉलोनी दो सौ फीट रोड और नितिन पंजाबी निवासी शिवाजी पार्क अलवर है। इसके अलावा पुलिस ने जिस मकान में सट्टा खेला जा रहा था उसके मालिक अशोक कुमार पंजाबी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हरिओम गुप्ता ने वार्ड नम्बर 27 से वर्ष 2014 में पार्षद चुनाव निर्दलीय लड़ा और हार गया था। इसने तकरीबन 6 या आठ माह पूर्व जमीन के प्लॉटों को लेकर फर्जी कारनामा करते हुए 40-50 लाख चूना भी कई पार्टियों को लगाया और कई माह तक अंडरग्राउंड भी रहा।
No comments:
Post a Comment