सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी ने किया श्रीराम कोचिंग का विजिट
सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने 4 अगस्त 2017 को सीकर के भाटी मेंशन स्थित श्रीराम कॉम्पिटिशन क्लासेज प्रा.लि. का विजिट किया। विजिट के दौरान श्रीराम कोचिंग की व्यवस्थाओं को देखकर श्रवण चौधरी ने उन्मुक्त कण्ठ से परीक्षार्थी के भविष्य निर्माण की बेहतरीन व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम कॉम्पिटिशन क्लासेज के निदेशक सुभाष मील पहले सीकर में बजाज रोड पर पुस्तकों की एक दुकान थी। सीकर में शिक्षा का बढ़ता स्टेटस देखते हुए मील वहीं पास में भाटी मेंशन में कोचिंग की शुरूआत की। कुशल व्यवहार और अपने अनुभव के बलबूते आज श्रीराम कॉम्पिटिशन क्लासेज का काफी विस्तार हो चुका है हजारों बच्चे इस कोचिंग में पढऩे के बाद सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment