मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की संवेदनशीलता से रीना को मिला नि:शुल्क ईलाज
मुख्यमंत्री को ई-मेल कर इलाज में मदद करने को लगाई थी गुहार
अक्सर निष्ठुर लगने वाले राजनेता कभी कभी दयावान भी बन जाते हैं। ऐसा ही वाकया अलवर जिले में एक प्रसूता के मामले में देखने को मिला। प्रसूता को मुख्यमंत्री की तत्परता और दयाशीलता का लाभ यह मिला कि उसका निजी अस्पताल में निशुल्क प्रसव कराया गया।
मामले के तथ्यों के अनुसार अलवर जिले की तिजारा तहसील के गांव लुहादेरा निवासी श्रीमती रीना देवी को समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य तिजारा लेकर गए। चिकित्सकों ने प्रसूता की स्थिति एवं चिकित्सीय सुविधा की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रसूता को जिला मुख्यालय स्थित महिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया। परिजन प्रसूता को अलवर स्थित निजी चिकित्सालय कमला नर्सिंग होम लेकर गए।
वहा समय पूर्व प्रसव होने की स्थिति पर लगभग 50 हजार रुपए ईलाज का खर्चा बताया गया। चूंकि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी इसलिए परिजन प्रसूता को महिला चिकित्सालय अलवर लेकर गए। वहाँ पर मरीजों की संख्या और प्रसूता रीना देवी स्थिति को देखते हुए परिजन पुन: निजी चिकित्सालय कमला नर्सिंग होम में प्रसव के लिए लाए। इस दौरान प्रसूता के देवर अजीत मेहता ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को ई-मेल के माध्यम से प्रसूता के निजी अस्पताल में ईलाज में मदद की गुहार लगायी।
ई-मेल संदेश पर मुख्यमत्री की ओर से त्वरित संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य विभाग को प्रकरण में मदद करने को निर्देशित किया गया। प्रमुख शासन सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दूरभाष पर निर्देश दिए कि सम्बधित निजी चिकित्सालय में जाकर ईलाज के लिए मदद माँगने वाले परिवार की सहायता करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.एस. अग्रवाल तत्काल निजी चिकित्सालय पहुंचे और निजी चिकित्सालय के प्रभारी से प्रसूता का ईलाज कम शुल्क पर करने का आग्रह किया।
निजी चिकित्सालय द्वारा प्रसूता के समय पूर्व प्रसव में आने वाला सम्पूर्ण खर्च लगभग 50 हजार रुपए वहन करने की सहमति प्रदान की तथा कहा कि प्रसूता के ईलाज में और जो भी खर्चा आएगा वह प्रसूता से नहीं लिया जाएगा। निजी चिकित्सालय में प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसूता के परिजनों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ई-मेंल संदेश पर तत्परता से संवेदनशीलता दिखाकर निजी चिकित्सालय में प्रसूता का ईलाज कराने पर बहुत आभार जताया।
No comments:
Post a Comment