पैर फिसलने से महिला सागर में गिरी, मौत
अलवर जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह एक महिला पैर फिसलने से सागर में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बीच का मौहल्ला निवासी सुनीता पत्नी सुन्नाराम कचेरा सागर पर पक्षियों के लिए चुग्गा डालने आई थी। उसके साथ उसकी भतीजी भी थी। चुग्गा डालते समय उसका पैर फिसल गया और वह सागर में जा गिरी। भतीजी के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को सागर से निकाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment